इंटरनेशनल आर्ट ऑफ लिविंग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
सहरसा,17 जून (हि.स.)। आज 17 जून को इंटरनेशनल आर्ट ऑफ लिविंग दिवस के रूप में मनाया गया।आर्ट ऑफ लिविंग के सहरसा जिला संयोजक रोशन सिंह धोनी ने इस अवसर पर सहरसा स्टेडियम में बच्चों को खेल उपस्कर, शीतल पेयजल एवं एनर्जी ड्रिंक्स दिया।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए रोशन सिंह धोनी ने कहा कि आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक डॉ अच्युत सामंत ने अपना जीवन गरीब ,लाचार, कमजोर, आदिवासी व समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया।डॉ सामंत ने 2011 में आर्ट ऑफ लिविंग की स्थापना की और लगभग 13 वर्षों में यह संस्था विश्व के 80 देश में अपना काम कर रही है।संस्था का सिर्फ और सिर्फ एक उद्देश्य है कि हम जीवन में दूसरों को क्या दे सकते हैं।तो डॉक्टर सामंत का कहना है जीवन में एक दूसरे को खुशी दे सकते हैं।
प्यार दे सकते हैं। भाईचारा दे सकते हैं और मदद कर सकते हैं।इस अवसर पर सहरसा स्टेडियम में क्रिकेट, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस और कबड्डी के खिलाड़ियों के साथ-साथ जिला साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव दर्शन कुमार गुड्डू ,कोशी स्पोर्ट्स अकादमी के क्रिकेट कोच कुणाल चौधरी ,राहुल कुमार, एथलेटिक्स के कोच रोहित कुमार, स्टेडियम प्रहरी दिलीप जी ओमप्रकाश ठाकुर आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।