नशा मुक्ति एवं संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
सहरसा,26 नवंबर (हि.स.)। नशा मुक्ति एवं संविधान दिवस को लेकर रविवार को प्रेक्षागृह में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी वैभव चौधरी ने किया। कार्यक्रम में पटना में आयोजित मुख्य समारोह एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन का भी लाइव प्रसारण किया गया।जिसमें मुख्यमंत्री ने बताया कि शराबबंदी से पीछे हटना मुमकिन नही है।इस कानून से महिलाओ के अत्याचार में कमी के साथ बेटियों की जनसंख्या और उनकी पढ़ाई लिखाई में वृद्धि हुई है।
मुक्तेश्वर सिंह मुकेश के संचालन में चले इस कार्यक्रम में मद्य निषेध विभाग द्वारा आयोजित निबंध एवं चित्र कला प्रतियोगियों के बीच पुरस्कार भी वितरण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया गया है जिसे देखते हुए मध्य निषेध विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए उत्पाद विभाग प्रतिबद्ध है।उनके द्वारा व्यापक रूप से करवाई की जा रही है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ जाता है। वही पूरा परिवार भी बिखर जाता है।ऐसे में किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।