कर्नल अजीत दत्त की स्मृति में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
अररिया 05 जनवरी(हि.स.)।
फारबिसगंज जगदीश मिल स्थित अपने आप वुमन वर्ल्ड वाइड कार्यालय परिसर में 25 दिसंबर को आयोजित संस्था के संस्थापक सदस्य कर्नल अजीत दत्त की स्मृति में आयोजित निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संवदिया पत्रिका के संपादक मांगन मिश्र थे, जिन्होंने कर्नल अजीत दत्त की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की।फारबिसगंज कॉलेज बीएड डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ विपिन सिंह, एवं हिमाल पत्रिका काठमांडू के संपादक हिमाली जोशी भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल साहित्यकार हेमंत यादव, साहित्यकार अनुज प्रभात, कवी हसमत सिद्दीकी, विनोद तिवारी, शिशु शिक्षा सदन स्कूल के प्रिंसिपल सूर्य नारायण गुप्ता , कर्बला धता स्कूल के प्रिंसिपल सच्चिदानंद समदर्शी, पवन लढा,वार्ड पार्षद नंदन ठाकुर, संस्था के सदस्य आलोक दूगड़ मौजूद रहे।
अपने आप संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कार्यकम का संचालन किया एवं सभी वक्ताओं ने कर्नल साहब की जीवनी एवं उनकी उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की एवं उपस्थित बच्चों का मार्गदर्श किया । प्रतियोगिता का सीनियर वर्ग मे प्रथम पुरस्कार पूजा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार चांदनी राय एवं तृतीय पुरस्कार ज्योति कुमारी को जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार हिर खातून, द्वितीय पुरस्कार नूरे हया एवं तृतीय पुरस्कार चाहत परवीन को एवं अन्य 40 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार उपस्थित अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में संस्था की संस्थापिका रुचिरा गुप्ता के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को उपहार से सम्मानित भी किया गया ।कार्यक्रम के अंत में संस्थापिका रुचिरा गुप्ता के द्वारा सभी।का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में अपने आप संस्था के संयोजक आलोक दुगड़, कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीन कुमार, सेंटर इंचार्ज संजू झा, मीना खातुन, मधु कुमारी एवं 50 अन्य बच्चियां उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

