अनुशासनहीनता के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित

WhatsApp Channel Join Now
अनुशासनहीनता के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित


पूर्वी चंपारण, 11 सितम्बर (हि.स.)। जिले में बनकटवा प्रखंड क्षेत्र उत्क्रमित मध्य विधालय बेला के प्राधानाध्यापक रविन्द कुमार को अनुशासनहीनता,अपने विधालय के प्रति लापरवाही बरतने और अपर मुख्य सचिव के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

बताया गया है,कि प्रधानाध्यापक ने ईशिक्षा कोर्स के माध्यम से स्वयं उपस्तिथ दर्ज नही करना,और ईशिक्षा कोर्स से बच्चो को आधार से लिंक नही करना जिससे बच्चे को सरकारी लाभ से वंचित हो रहे थे। हालांकि इसको लेकर बीते 5 अगस्त को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कल्पना कुमारी के द्वारा उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी। लेकिन प्राधानाध्यापक रविन्द्र कुमार द्वारा स्पष्टीकरण असंतोष जनक पाया गया और अनुशासनहीनता,कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने और स्वेच्छचारिता उच्चाधिकारी के आदेश को अवेलना के आरोप मे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना साहेब आलम ने रविन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर और निलंबन अवधि मे चिरैया मुख्यालय शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय निर्धारित करने का आदेश निर्गत किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story