राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री अप्रेंटिस शिप मेला आयोजित
सहरसा,27 नवंबर (हि.स.)। कौशल भारत सशक्त भारत योजना के तहत सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री अप्रेंटिस शिप मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के प्राचार्य राहुल कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम को विभिन्न कंपनियों की ओर से आए प्रमुखों और संस्थान के वरीय कर्मचारियों द्वारा संबोधित किया गया।सिमरी आईटीआई के ग्रुप अनुदेशक संजीव कुमार वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छात्रों को ट्रेनिंग तथा अप्रेंटिसशिप की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।इससे प्राप्त अनुभव व्यवसायिक जीवन में कारगर साबित होते हैं।
संस्थान के ग्रुप अनुदेशक मो रैयाज हुसैन ने अप्रेंटिसशिप एक्ट को समझाया तथा प्रशिक्षणार्थियों को सरकार की ओर से मिलने वाली तमाम सुविधाओं का जिक्र किया। ग्रुप अनुदेशक अखिलेश कुमार ने विस्तार से विभिन्न प्रकार के कंपनी और उसके कार्यों को समझाया कि कैसे छात्र भविष्योन्मुखी होकर बेहतर प्रतिष्ठानों का चुनाव कर सकते है।इसके अलावा औद्योगिक,कृषि, मेंटेनेंस इत्यादि जगत की ढेरों कंपनियों के नेतृत्वकर्ता द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया तथा कम्पनी के कार्यक्षेत्रों से अवगत कराया गया।
प्रमुख रूप से एमएमएच सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज, लगून हुंडई, अपर्णा इंटरप्राइजेज,आरभीएन किसान डिजीटेक प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों की सहभागिता रही।मेले में तकरीबन 123 बच्चों का पंजीकरण कराया गया तथा अंतिम रूप से 38 छात्रों एवं 14 छात्राओं का चयन विभिन्न प्रतिष्ठानों के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का समापन करते हुए प्राचार्य राहुल कुमार ने कहा कि संस्थान ऐसे कार्यक्रम नियमित अंतराल पर आयोजित करने को लेकर प्रतिबद्ध है।आगे उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चें पंजीकरण करवा लें ताकि समय दर समय उनके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सरकार द्वारा मिलने वाले अवसरों का लाभ उठा सके।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी कर्मियों का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।