सीमांचल में हिंदू स्वाभिमान यात्रा 18 से 22 अक्टूबर तक,मंत्री गिरीराज सिंह लेंगे भाग

WhatsApp Channel Join Now
सीमांचल में हिंदू स्वाभिमान यात्रा 18 से 22 अक्टूबर तक,मंत्री गिरीराज सिंह लेंगे भाग


अररिया 22 सितम्बर (हि.स.)।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा हत्या एवं हिन्दू बहन बेटियों पर हुए अत्याचार के विरुद्ध आगामी 18 से 22 अक्टूबर के बीच सीमा क्षेत्र में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकलेगी।जिसकी अगुवाई प्रमुख साधु संत के साथ केंद्रीय मंत्री और जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मार्गदर्शक गिरीराज सिंह करेंगें।

उक्त आशय की जानकारी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष व हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के सह समन्वयक प्रवीण कुमार ने भाजपा कार्यालय में आयोजित अररिया जिला समन्वय सह संचालन समिति के बैठक के उपरांत दी।यात्रा के सह समन्यवक कुमार एवं सह समन्वयक व धर्म जागरण के प्रांत संयोजक विजय यादव सहित हिंदू स्वाभिमान यात्रा संचालन समिति अररिया जिला के सदस्य आरएसएस के नागेंद्र प्रसाद,भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी,धर्म जागरण समन्वय के जिला संयोजक प्रदीप प्रिय,अभाविप के प्रांत एसएफएस प्रमुख महेंद्र प्रताप सिंह,अजित कुमार , विहिप के जिला संयोजक शुभम चौधरी, संतोष झा जेएसएफ के सुबोध मोहन ठाकुर, शिवानी सिंह सुष्मिता ठाकुर कनक लता झा रीना जैन,उमेश राणा, प्रीतम यादव,बुलबुल,संदीप कुमार यात्रा के मीडिया प्रभारी सुकांत आदर्श आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि यह यात्रा 18 अक्टूबर को भागलपुर से प्रारंभ होकर सीमा क्षेत्र के कटिहार पुर्णिया अररिया जिला होते हुए 22 अक्टूबर को किशनगंज में समाप्त होगी।

संचालन समिति के सदस्यों ने बताया कि 20 अक्टूबर की संध्या से 21 अक्टूबर के दोपहर तक यह यात्रा अररिया जिला मुख्यालय में रहेगी सदस्यों ने कहा कि यात्रा के भव्य स्वागत और प्रसिद्ध काली मंदिर में हवन पूजन के उपरांत नगर में निकलने वाले पैदल शोभा यात्रा तथा महिला कॉलेज में आयोजित होने वाले सार्वजनिक सभा को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से व्यापक जन संपर्क अभियान हेतु तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है। साथ ही सदस्यों ने सभी सनातनियों से यात्रा को सफल बनाने हेतु सक्रिय योगदान देने की अपील की है। मौके पर नीरज झा ,आकाश राज, अमन राज, दीपक मंडल ,विकास मंडल, आनंद मोहन झा अंकित सिन्हा, सहित हिन्दू स्वाभिमान यात्रा समिति के अनेकों सक्रिय सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story