कटिहार में कांग्रेस नेता पूनम पासवान का भव्य स्वागत की तैयारी पूरी!

WhatsApp Channel Join Now
कटिहार में कांग्रेस नेता पूनम पासवान का भव्य स्वागत की तैयारी पूरी!


कटिहार, 07 सितंबर (हि.स.)। रविवार, 08 सितंबर को कटिहार पहुंचेगी पूनम पासवान, जिसके बाद उन्हें भव्य स्वागत किया जाएगा। इस स्वागत समारोह में कांग्रेसजनों और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

कटिहार के कोढ़ा विधानसभा के पूर्व विधायक पूनम पासवान को राजस्थान के सह प्रभारी और झारखंड विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है, जिसके बाद यह स्वागत समारोह आयोजित किया जा रहा है।

कटिहार स्टेशन पर स्वागत समारोह के बाद, पूनम पासवान कटिहार सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करेंगी। इसके अलावा, कोढा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत यादव के नेतृत्व में प्रखंड कांग्रेस कार्यालय कोढा में कांग्रेसजनो द्वारा 11:00 बजे स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।

कटिहार जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं अररिया जिला कांग्रेस के प्रभारी प्रेम राय ने शनिवार को स्वागत समारोह को लेकर कांग्रेसजनों के साथ समीक्षात्मक बैठक की और कहा कि पूनम पासवान कांग्रेसजनों और कार्यकर्ताओं में काफी लोकप्रिय हैं, जिस कारण उनके राष्ट्रीय कमेटी में मनोनयन के बाद कांग्रेसियों में काफी उत्साह है।

इस स्वागत समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, और समर्थक शामिल होंगे। पूनम पासवान के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं, जिसमें फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों की धुन, और नारेबाजी शामिल है। यह स्वागत समारोह पूनम पासवान के नेतृत्व और कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्थन को दर्शाएगा।

आज हुई बैठक में अमरजीत यादव, साजिद आलम, पीयूष मिश्रा, अब्दुल कलाम आजाद, मोहम्मद मासूम ,विभा मिश्रा, मोहम्मद इरशाद अंसारी, मौसम राजा, प्रवीण यादव, अमित यादव, प्रशांत यादव, महबूब आलम, संतोष साह, कौसर आलम, नवीन यादव, मुरारी दास, मोहम्मद बाबुल, जुल्मी यादव, कुणाल मौर्य सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story