फारबिसगंज में श्री रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी जोरों पर, महिला मंडली के सदस्यों ने की बैठक
फारबिसगंज/अररिया, 13 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज में आगामी मंगलवार को शहर में निकालने वाली रथयात्रा की तैयारी जोर-जोर से चल रही है। वही शोभायात्रा की भव्यता बढ़ाने के लिए महिला सदस्यों का उत्साह भी चरम पर है।
शोभा यात्रा जुलूस में शामिल होने को लेकर शहर के पटेल चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में रथयात्रा कार्यालय में महिला मंडली सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। वही , इस बैठक में शोभा यात्रा के नगर भ्रमण, तैयारी को लेकर विभिन्न तरह की चर्चाएं व विचार विमर्श की गई । आपको बता दें कि 16 अप्रैल दिन मंगलवार को प्रभु श्री राम की रथ यात्रा फारबिसगंज के धर्मशाला चौक से दिन के 2बजे नगर भ्रमण के लिए निकलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।