सिमरिया कुंभ : स्वामी चिदात्मन जी के सानिध्य में गुरुवार को होगा शाही पर्व स्नान

WhatsApp Channel Join Now
सिमरिया कुंभ : स्वामी चिदात्मन जी के सानिध्य में गुरुवार को होगा शाही पर्व स्नान


सिमरिया कुंभ : स्वामी चिदात्मन जी के सानिध्य में गुरुवार को होगा शाही पर्व स्नान


सिमरिया कुंभ : स्वामी चिदात्मन जी के सानिध्य में गुरुवार को होगा शाही पर्व स्नान


बेगूसराय, 08 नवम्बर (हि.स.)। बेगूसराय के पावन गंगा तट सिमरिया में गुरुवार को होने वाले कुंभ के द्वितीय शाही स्नान की तैयारी पूरी कर ली गई है। शाही स्नान को सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए प्रशासन अलर्ट है। पहले से ही बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात हैं। गोताखोर को भी अलर्ट कर दिया गया है। कुंभ सेवा समिति ने भी तैयारी कर ली है।

स्नान को लेकर यात्रा अखिल भारतीय सर्वमंगला सिद्धाश्रम के स्वामी चिदात्मन जी महाराज के सानिध्य में धूम-धाम के साथ निकलेगी। इसके बाद स्वामी रामानंदाचार्य नगर स्थित कुंभ सेवा समिति के पंडाल से सुबह नौ बजे निकलने वाली शोभा यात्रा में अयोध्या, काशी, प्रयाग एवं हरिद्वार सहित मगध और मिथिला से भारी संख्या में साधु-संत तथा नागा शामिल होंगे।

कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. नलिनी रंजन सिंह एवं संयोजक विश्व रमण सिंह उर्फ संजय सिंह ने बताया कि सिमरिया धाम के ध्वज प्रतिष्ठापन स्थल स्वामी रामानंदाचार्य नगर से हाथी-घोड़ा और बैंड-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी। शोभायात्रा में रथ में सवार होकर देश के विभिन्न हिस्से से पहुंचने वाले साधु-संत, नागा एवं श्रद्धालु शाही पर्व स्नान के लिए जाएंगे।

ध्वज प्रतिष्ठापन स्थल से निकलकर शाही स्नान का जत्था कल्पवास मेला के प्रशासनिक परिसर होते हुए गंगा तट के चार नंबर मुख्य स्नान घाट पहुंचेगा, जहां साधु-संत, नागा एवं श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। दूसरे शाही स्नान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़ी बंदोबस्त किए गया है। दूसरे शाही पर्व स्नान की तैयारी को लेकर कुंभ सेवा समिति की टीम ने सर्वमंगला सिद्धाश्रम पहुंचकर विमर्श किया।

सर्वमंगला सिद्धाश्रम के संस्थापक स्वामी चिदात्मन जी ने कहा कि आदि कुंभस्थली सिमरिया धाम में कुंभ सेवा समिति बेहतर नेतृत्व कर रही है और आगे भी करती रहेगी। सिमरिया का कुंभ बिहार के साथ-साथ देश का भी प्रतिष्ठा है। अतीत के गौरव को बनाए रखने के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि कुंभ के शाही पर्व स्नान में शामिल हों, अर्द्धकुंभ में शामिल होने से छह वर्ष और महाकुंभ में शामिल होने से 12 वर्ष के फल की प्राप्ति होती है।

कुंभ सेवा समिति के महासचिव रजनीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुंभ का विषय साधु-संतों, धर्माचार्यों एवं ज्योतिषाचार्यों का रहा है। कुंभ सेवा समिति सिमरिया कुंभ में देश के विभिन्न हिस्से से आने वाले साधु-संतों को जनसहयोग से यथासंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। कुंभ सेवा समिति की देख-रेख में शाही स्नान होगा। कुंभ सेवा समिति ने 2011 के अर्द्धकुंभ और 2017 के महाकुंभ में साधु-संतों को सेवा करने के बाद अब 2023 में भी हिस्सा ले रही है।

2017 के सिमरिया महाकुंभ के ध्वजारोहण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए तो सिमरिया के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ और आज सिमरिया का विकास हो रहा है। विलुप्त हो चुके कुंभ को पुनर्जागरण करने में स्वामी चिदात्मन जी का अहम योगदान है। शाही स्नान के बाद स्वामी चिदात्मन जी के नेतृत्व कुंभ सेवा समिति पीठाधीश्वर के पंडाल पहुंचकर मंत्र अभिषेक स्नान में हिस्सा लेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story