देश के पटल पर अमिट छाप छोड़ेगा बिहार भाजयुमो का युवा समागम : प्रदेश महामंत्री
बेगूसराय, 21 दिसम्बर (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद जयंती पर 12 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश स्तरीय युवा समागम सह जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह को लेकर आज बेगूसराय भाजयुमो की बैठक जिलाध्यक्ष सुमित सन्नी की अध्यक्षता में विधायक कुंदन कुमार के कार्यालय पर आयोजित की गई।
बैठक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शशि रंजन, बेगूसराय युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी सोनू कुमार हिंदू, भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षत्रिय प्रभारी शशांक शेखर, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, युवा मोर्चा के प्रभारी सह बेगूसराय जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन पप्पू सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।
प्रदेश महामंत्री शशि रंजन ने बैठक को संबोधित करते हुए इस युवा समागम की महत्वता से युवा मोर्चा के बेगूसराय जिले के कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में अपना विशेष योगदान देकर उसे विस्तृत रूप प्रदान किया है। उनकी इसी भूमिका की आवश्यकता प्रदेश को युवा समागम में आ पड़ी है।
उन्होंने कहा कि देश-विदेश के पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ते हुए आप युवा इस समागम में भी अपनी संख्या से अकल्पनीय छाप छोड़ जाए। युवा समागम प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्र में यह संदेश पहुंचाएगी की बिहार के युवा चाचा-भतीजे की सांठगांठ वाली सरकार के तानाशाही और भ्रष्टाचारी रवैया से अवगत हो चुके हैं। आने वाले चुनाव में उन्हें उखाड़ फेंकने को संकल्पित हैं।
बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि आपका उत्साह मेरे अंदर भी नव ऊर्जा का संचार करती है। आपके साथ कदम से कदम मिला मैं भी हमेशा इस प्रकार के आयोजित कार्यक्रमों में अपना शत प्रतिशत देने को मौजूद रहूंगा। क्षेत्रीय प्रभारी सोनू कुमार हिंदू ने कहा कि यह युवा समागम अपने आप में युवाओं का विशाल का संग्रह होगा। यह राजनीति की दिशा और दशा बदलने के नव अध्याय की बेहतरीन पहल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुमित सन्नी ने कहा कि प्रदेश की अपेक्षाओं पर बेगूसराय जिला युवा मोर्चा के कार्यकर्ता निश्चित रूप से खड़े उतरेंगे। हम युवा समागम का हिस्सा बन बिहार के इतिहास में एक नए अध्याय की रचना करेंगे। कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं, युवा समागम को ऐतिहासिक करने का कार्य बेगूसराय भाजयुमो के कार्यकर्ता करेंगे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री आयुष ईश्वर एवं धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मोनू कुमार ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।