ग्रामीण खेल को बढ़ावा देने के लिये चैनपुर में कबड्डी लीग मैच की तैयारी शुरू

WhatsApp Channel Join Now


सहरसा,19 मार्च (हि.स.)।ग्रामीण खेल भावना को बढ़ावा देने को लेकर चैनपुर कबड्डी लीग सीपीएल का आयोजन उच्च विद्यालय के उत्तर एनएच 107 के पूरब 8 एवं 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।उन्होंने बताया कि यदि पंजाब हरियाणा के लोग कबड्डी मैच में गोल्ड जीत सकते हैं तो बिहार और सहरसा की टीम क्यों नहीं जीत सकती है। उसके लिए ग्रामीण स्तर पर कबड्डी का बढ़ावा जरूरी है। क्योंकि कबड्डी ही कम खर्च में बेहतर परिणाम हेतु आयोजन किया जा सकता है।जिले में पहली बार ग्रामीण खेल को बढ़ावा देने हेतु सीकेएल उसकी सोच को एन आर आई निरंजन ठाकुर एवं पूरी टीम तत्परता से तैयारी में लगी हुई है। जिसमें 4 टीमों के मदद से जिसमें अमेरिकन अंगद,सेवन राइडर्स,टीम राहत एवं बुलराइडर प्रांत एवं प्रांत के बाहर के सभी खिलाड़ियों से आवेदन के माध्यम से आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों की नीलामी की गई।

सीकेएल प्रेसिडेंट उज्जवल ठाकुर ने बताया कि गांव स्तर पर होने वाली पहली प्रयास है।दीप नारायण ठाकुर ने बताया कि छात्र इसे कैरियर के रूप में भी अपना सकते हैं। आज यह खेल राष्ट्रीय स्तर पर पूरी प्रसिद्धि के साथ खिलाड़ियों को आजीविका भी उपलब्ध करवा रही है।

विकास मिश्र ने कहा कि किशोरों को समयबद्धता, धैर्य,अनुशासन एवं तनाव दूर कर हार से भी जीत की आशा रख जीवन क्षेत्र में अपने कौशल को जाहिर करने का खेल एक सफल माध्यम है।सभी क्षेत्र के खिलाडियो से आग्रह किया गया कि सीकेएल के बेबसाइट द सीकेएल डॉट कॉम पर जुड़ कर इस खेल की सभी अधिकतम जानकारियां ले सकते हैं। इस अवसर पर टीम प्रतिनिधि दीप नारायण ठाकुर,सत्य शिव कुमार झा,राहुल झा,वरुण कुमार मिश्र,मिथुन ठाकुर, टेक्निकल टीम आनंद कुमार झा एवं टीम कोच अमन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Share this story