पीपराकोठी में दिखेगा वृन्दावन के प्रेम मंदिर का दृश्य

WhatsApp Channel Join Now
पीपराकोठी में दिखेगा वृन्दावन के प्रेम मंदिर का दृश्य


-पीपराकोठी में वर्ष 1962 से हो रही है मां दुर्गा की पूजा

पूर्वी चंपारण, 08 अक्टूबर (हि.स.)। शारदीय नवरात्र के छठे दिन मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता कात्यायिनी की पूजा की गई। इस दौरान पीपराकोठी प्रखंड मुख्यालय सहित जीवधारा, झखरा, पंडितपुर, सेमरा, मठबनवारी आदि जगहों पर सार्वजनिक पूजा का आयोजन हुआ है।

इस दौरान पीपराकोठी मुख्य चौराहा पर आयोजन समिति के अध्यक्ष राजन सिंह पटेल ने कहा कि हर वर्ष से इस वर्ष के पूजा के आयोजन को बेहतर करने की योजना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1962 में जोखन सिंह की अध्यक्षता में पूजा की शुरुआत हुई थी और तब से लगातार पूजा होते आ रहा है। इस वर्ष भव्य वृन्दावन के प्रेम मंदिर का स्वरूप होगा। प्रतिमा के अलावा कई मूविंग मूर्तियां स्थापित हैं, जो गुफा से निकलकर वध करने के दृश्य को प्रदर्शित करेगा। इसके आलावा विद्युत सजावट, बुनियादी विद्यालय के मैदान में विभिन्न तरह के खेल तमाशे व मेला लगाने का प्रबंध किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन के आलावा समिति के स्वयं सेवक की भी तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि मूर्ति, पंडाल एवं विद्युत सजावट में लगे कलाकार अपने अंतिम रूप को देने में लगे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story