प्रधानमंत्री के बेतिया में आगमन पर बगहा भाजपा संगठन ने तैयारी की समीक्षा बैठक की

प्रधानमंत्री के बेतिया में आगमन पर बगहा भाजपा संगठन ने तैयारी की समीक्षा बैठक की
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री के बेतिया में आगमन पर बगहा भाजपा संगठन ने तैयारी की समीक्षा बैठक की


पश्चिम चंपारण(बगहा), 3मार्च(हि.स.)।बगहा के पुलिस जिला भाजपा संगठन ने अपने बगहा कार्यालय में प्रधानमंत्री की बेतिया में छ:मार्च को प्रस्तावित सभा की तैयारी बैठक की है।

बैठक में राज्यसभा के सांसद सतीश चन्द्र दुबे,जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी,बगहा विधायक राम सिंह,जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी हृदया दुबे,जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि रितु जयसवाल ने रैली को सफल बनाने के लिए मंडल से आये हुए अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से सफल बनाने के लिए अह्वान किया।

सांसद सतीश चन्द्र दुबे ने बताया कि सभा में दो लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। इसलिए तैयारी के लिए जी जान से जुट जाने की जरूरत है। बैठक में नंदकिशोर राम,जिला महामंत्री सुजीत चौरसिया,धनंजय यादव,अमित पांडेय,मुकेश द्विवेदी,ओम निधि वत्स आदि उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story