प्रधानध्यापक पर एमडीएम के चावल चोरी का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानध्यापक पर एमडीएम के चावल चोरी का आरोप


किशनगंज,22अगस्त(हि.स.)। जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुनियाबस्ती डुमरिया के प्रधानाध्यापक पर स्कूल में आवंटित की गई एमडीएम के चावल को चोरी कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए विद्यालय की अध्यक्ष और ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। मामले का खुलासा गुरुवार को उस वक्त हुआ जब स्थानीय लोगों द्वारा स्कूल में बैठक कर प्रधानाध्यापक के विरूद्ध शिकायत की गई तो मौके पर जांच के लिए टीम पहुंची जहां प्रधानध्यापक के विरूद्ध एमडीएम के चावल चोरी के मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

लिखित आवेदन में कहा गया है कि कुछ दिन पहले चुपके से बोलेरो में चावल भरकर ले जाते हुए प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार गोस्वामी को कुछ लोगों ने देख लिया और मामला प्रकाश में आ गया। मामले को लेकर स्कूल के अध्यक्ष ससीमा खातून सहित ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। इ

स संबंध में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु असफल रहा। लेकिन संबंधित बीपीएम मुनतखाब आलम से दुरभाष के माध्यम से बात हुई तो उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है और लोगों की गवाही भी मिली है कॉल रिकॉर्डिंग भी सुना गया जिसमें प्रधानाध्यापक स्वीकार कर रहा है।

मामला प्रथम दृष्टि ग्रामीणों का आरोप सही लग रहा है और जो भी ठोस और उचित कार्रवाई होगी वह विभाग की ओर से की जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि बिना सूचना दिए ही दो दिनों से प्रधानध्यापक स्कूल से गायब है। अब मामले में देखने वाली बात यह रहेगी की क्या कुछ कार्रवाई प्रधानाध्यापक के ऊपर होती है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story