बिहार के सरकारी विद्यालय बन गए हैं खिचड़ी और डिग्री बांटने के केंद्र : प्रशांत किशोर

बिहार के सरकारी विद्यालय बन गए हैं खिचड़ी और डिग्री बांटने के केंद्र : प्रशांत किशोर
WhatsApp Channel Join Now


बिहार के सरकारी विद्यालय बन गए हैं खिचड़ी और डिग्री बांटने के केंद्र : प्रशांत किशोर


बेगूसराय, 10 जनवरी (हि.स.)। जन स्वराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में सरकारी विद्यालय खिचड़ी और डिग्री बांटने का केंद्र एवं निजी शिक्षण संस्थान शोषण का अड्डा बन गया है। जिस दिन अपने बच्चों और अपने लिए वोट करेंगे, उस दिन आपके बच्चे को बिहार की धरती पर गांव में 18 से 20 हजार रुपये माह का रोजगार मिलेगा।

बुधवार को खोदावंदपुर प्रखंड के दौलतपुर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जब तक आप जाति धर्म, अगड़ा-पिछड़ा, मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट करते रहेंगे, तब तक आपके बच्चे, शिक्षा और रोजगार के लिए दूसरे प्रान्तों में दर-दर की ठोकर खाते रहेंगे। बच्चों के तन पर ढंग से कपड़ा नहीं, पांव में हवाई चप्पल नहीं है।

स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा सड़कों पर खेल रहा होता है, इसके लिए आप जिम्मेवार हो, क्योंकि आप लालू, नीतीश के जात और मोदी जी के पांच किलो भात पर वोट करते हो। मैं आपसे ना वोट मांग रहा हूं और ना ही चंदा मांग रहा हूं। गांव-गांव पैदल चलकर आपको जागरूक कर रहा हूं कि जागिए। जिस तरह लालू जी अपने बेटा के लिए वोट मांगते हैं, आप भी अपने बेटा की भलाई के लिए वोट कीजिए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story