अररिया की प्रज्ञा ने 2100 स्क्वायर फीट के कार्डबोर्ड पर उकेरी भगवान शिव की अद्भुत आकृति
फारबिसगंज/ अररिया, 1 अगस्त (हि.स.)।अररिया जिले की रहने वाली प्रज्ञा कुमारी ने सात महीने की जोरदार मेहनत के बाद 2100 वर्ग फीट के कार्डबोर्ड पर भगवान शिव की अद्भुत तस्वीर बनाई है. वही, ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है वही, प्रज्ञा का कहना है की कार्डबोर्ड पर अब तक किसी ने इतनी बड़ी तस्वीर नहीं बनाया है. अररिया के कुर्साकांटा हाई स्कूल में जब प्रज्ञा ने अपनी पेंटिंग प्रदर्शित की तो देखने वाले मंत्रमुग्ध हो गए.
सात महीने की मेहनत और 12 हजार रुपये की लागत से कुर्साकांटा निवासी विदुर ठाकुर की बेटी प्रज्ञा ने कार्डबोर्ड के टुकड़ों पर भगवान शिव की तस्वीर बनाई. उन्हें एक जगह इकट्ठा कर शिव का आकार दिया. इससे पहले कोरोना काल में 1800 वर्ग फीट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसे देखकर प्रज्ञा के मन में कुछ अलग करने का विचार आया.
प्रज्ञा कुमारी जेडीएसएस महिला कॉलेज फारबिसगंज से अंग्रेजी में स्नातक की पढ़ाई की है वही, पेंटिंग में रुचि रखने वाली प्रज्ञा कुमारी के भाई भारतेंदु फिलहाल सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. पिता विदुर ठाकुर और मां किरण देवी के उच्च शिक्षा के दबाव के कारण उनका सपना अधूरा रह गया. ऐसे में उन्होंने अपनी छोटी बहन प्रज्ञा की प्रतिभा को पहचाना और उसे प्रेरित किया, परिवार ने भी उनका साथ दिया. अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रज्ञा ने ट्यूशन पढ़ाना और एक निजी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर काम करना शुरू कर दिया.
प्रज्ञा ने बताया की वह बीपीएससी की तैयारी कर रही है. लेकिन उन्हें गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की बड़ी इच्छा है. इसके लिए वह सामाजिक विषयों पर आधारित पेंटिग बनाने की भी योजना है. प्रज्ञा के पिता विदुर ठाकुर व मां किरण देवी ने बताया कि प्रज्ञा को बचपन से ही पेंटिंग में रुचि है. वहीं भगवान शिव की ध्यान मुद्रा की तस्वीर बनाने की प्रेरणा भाई भारतेंदु से मिली. भारतेंदु ने ध्यान मुद्रा को लेकर कुछ रोचक तथ्य के साथ पेंटिंग के गूढ़ को भी सरल भाषा में समझाया. इससे प्रेरित होकर 21 सौ स्क्वायर फीट कागज पर शिव की ध्यान मुद्रा की भंगिमा उकेरी गयी. वही, प्रज्ञा की इस विशाल पेंटिंग को देखकर पूरे अररिया समेत आसपास के जिले के लोगों ने उनकी कला को खूब सराहा है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।