सिर पर धार्मिक ग्रंथ गीता रखकर महिलाओं ने निकाली प्रभात फेरी
अररिया 23दिसंबर(हि.स.)। ब्रह्मलीन विरक्त संत स्वामी श्री राम सुखदास जी महाराज के अनुयाई बालसंत श्री हरिदास जी महाराज के नेतृत्व और यजमान सीता -जय प्रकाश अग्रवाल, उषा -हेमुबोथरा की निगरानी में फारबिसगंज के स्वर्गीय तपेश्वर गुप्ता के गोले से शनिवार को शहर के विभिन्न मार्गों पर भव्य प्रभातफेरी निकाली गई।
श्री राम-सीता के जयकारों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपने सिर पर धार्मिक गीता ग्रंथ को धारण कर डी डी रोड,एस के रोड, सांवलिया कुंज हनुमान मंदिर,देशरत्न डॉ राजेन्द्र चौक, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, पंडित तिवारी स्टेशन चौक फैन्सी मार्केट पटेल चौक महिला कालेज रोड,बस स्टैंड, अस्पताल रोड, रेलवे ढाला, पुस्तकालय रोड, भगवान महावीर चौक,आर बी लेन ,छुआ पट्टी होते हुए कथा स्थल तक पहुंची। पूरे मार्ग पर दर्जनों स्थानों पर लोगों के द्वारा अपने अपने घरों के सामने रंगोली बनाई गई तथा दीप प्रज्जवलन और पुष्प वर्षा कर संत का जोरदार स्वागत किया गया। अलग-अलग स्थानों पर फल,मेवा, टाफी, बिस्कुट एवं शीतल जल का वितरण किया गया है। देखते ही देखते यह प्रभातफेरी कारवां में बदल गई और पुरा शहर भागवत मय हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।