बिजली विभाग की छापेमारी में सीएसपी संचालक सहित चार पकड़ाए
-पकड़े गए बिजली चोरों पर बिजली विभाग ने लगाया डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना
पूर्वी चंपारण,10 सितंबर (हि.स.)।विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में सीएसपी संचालक सहित चार पर केस दर्ज हुआ है। कनीय अभियंता राघवेंद्र प्रसाद ने तुरकैलिया थाना मे आवेदन देकर केस दर्ज कराया है।
आवेदन में बताया है कि चरगाहा के दरोगा पाठक अपने परिसर में मीटर से पहले सर्विस तार में कटिंग कर मीटर बाइपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे। जिनसे विभाग को 49628 रुपये की क्षति हुई है। वहीं उसी गांव के गणेश राम बिना लाइसेंस के एसबीआई के सीएसपी में अवैध रूप से बिजली की चोरी कर रहे थे। जिससे विभाग को 20634 रुपये की क्षति हुई है। इसी तरह सेनवरिया गांव में मासूम मीटर बाइपास कर अवैध रूप से ऊर्जा की चोरी कर रहे थे। इनसे विभाग को बकाया और ऊर्जा चोरी से 50349 रुपये की क्षति हुई है। उसी गांव के अकबरी बेगम के मकान में बाइपास कर ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।
बकाया और चोरी मिलाकर विभाग को भारी क्षति पहुंची है। तुरकौलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताई की एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।