फारबिसगंज -अररिया में विद्युत कटौती से हाहाकार, फोन नहीं उठा रहा विद्युत विभाग

फारबिसगंज -अररिया में विद्युत कटौती से हाहाकार, फोन नहीं उठा रहा विद्युत विभाग
WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज -अररिया में विद्युत कटौती से हाहाकार, फोन नहीं उठा रहा विद्युत विभाग


फारबिसगंज -अररिया में विद्युत कटौती से हाहाकार, फोन नहीं उठा रहा विद्युत विभाग


फारबिसगंज -अररिया में विद्युत कटौती से हाहाकार, फोन नहीं उठा रहा विद्युत विभाग


फारबिसगंज -अररिया में विद्युत कटौती से हाहाकार, फोन नहीं उठा रहा विद्युत विभाग


फारबिसगंज/अररिया, 21 मई (हि.स.)। अररिया-फारबिसगंज में इन दिनों बिजली 15 से 20 मिनट नहीं, बल्कि तीन से चार घंटे तक गायब रहती है और इसकी सूचना के लिए जब उपभोक्ता विद्युत मंडल के 1912 नंबर पर फोन पर अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं तो यहां शिकायत दर्ज ही नहीं होती।

जब उपभोक्ता विद्युत विभाग के संबंधित जोन में बिजली जाने का पता लगाने की कोशिश करते हैं तो यहां के अधिकारी भी फोन नहीं उठाते, यही कारण है कि शहरवासियों का आक्रोश विद्युत विभाग के खिलाफ लगातार बढ़ता जा रहा है जो कि वर्तमान में सोशल मीडिया पर भी साफतौर पर दिखाई दे रहा है।

फारबिसगंज निवासी अन्ना राय ने कहा कि गर्मी के इस समय में वैसे ही दिन का तापमान 40 डिग्री और रात का तापमान भी बढ़ा रहता है, लेकिन ऐसे में विद्युत विभाग बार-बार विद्युत कटौती कर हमारी परेशानियों को बढ़ा रहा है। वही आज डेढ़ बजे दोपहर में काटा गया बिजली शाम को छह बजे आया है।

बिजली की आंख मिचोली लगातार जारी है। फारबिसगंज शहरी क्षेत्र में कई घंटे से लाइट गायब है, जिसके लिए मैंने जिम्मेदार लोगों और हर मुमकिन लगातार फोन लगाए पर किसी की भी नींद नहीं टूटी।

अररिया के रहने वाले दिवाकर ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती हो रही है, जिससे इतनी भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फारबिसगंज के गोविंद राय भी बिजली कटौती से परेशान है। जिन्होंने बताया कि फारबिसगंज के विद्युत विभाग जेईई और फारबिसगंज पवार हाउस को कई बार फोन लगाया गया, लेकिन ना तो पवार हाउस में कोई फोन उठाता है ना तो जेईई फोन उठाने को तैयार है और ना ही 1912 पर कोई शिकायत दर्ज की जा रही है।

वही, फारबिसगंज के आसपास के पंचायतों में भी बिजली का बुरा हाल है वही, देव कुमारी बताती है कि रात से घरों में बिजली कम तेज हो रही है। इसकी शिकायत विभाग के जेई से की गई तो उन्होंने शिकायत दर्ज करवाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। शिकायत नंबर के न उठने पर उस नंबर पर सुबह नौ बजे एक एसएमएस भी भेजा गया, जिसका भी कोई जवाब नहीं आया। इससे साफ जाहिर है कि कर्मचारी आमजन की समस्याओं पर जरा भी गंभीर नहीं है।

इस संदर्भ में बात करने के लिए जब हम फारबिसगंज के बिजली ऑफिस गए तो ना तो अधिकारी दिखें ना तो जेईई साहब । बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लोगों का फोन उठाने में भी गुरेज करते है। विभाग में शिकायत करने या सूचना देने के लिए जारी किए गए मोबाइल फोन कभी उठता ही नहीं हैं। जिसके कारण कोई भी घटना या दुर्घटना होने पर विभाग को सूचना देने में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

हिन्दुस्थान समाचार /गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story