पोठिया के इंद्रपुर में जिला प्रशासन का जनसंवाद

WhatsApp Channel Join Now
पोठिया के इंद्रपुर में जिला प्रशासन का जनसंवाद


पोठिया के इंद्रपुर में जिला प्रशासन का जनसंवाद


किशनगंज,27 अक्टूबर(हि.स.)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोक-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से जनसंवाद लगातार जारी है। इसी कड़ी में डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर उप विकास आयुक्त, स्पर्श गुप्ता की उपस्थिति में जिला प्रशासन के द्वारा पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 1 इंद्रपुर में जनसंवाद का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीसी स्पर्श गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डीडीसी स्पर्श गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही, जनसंवाद बैठक में बड़ी संख्या में आमजन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।

जनसंवाद में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराना तथा सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना और उन योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन जनसंवाद का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। इसके लिए योजनाओं की जानकारी होना अनिवार्य है। जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओ के बारे में लोगों को जानकारी दी जाती रही है।

डीडीसी स्पर्श गुप्ता के द्वारा बताया गया है कि बिहार सरकार का जनसंवाद कार्यक्रम एक बहुत ही अच्छी पहल हैं, इसने पदाधिकारी लोगों के बीच जाकर योजना की जानकारी दे रहे है और लोगों से सुझाव प्राप्त कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में बिहार में काफी बदलाव आया है। सभी को अच्छा जीवन जीने के लिए बिजली, पानी, सड़क, मकान की जरूरत होती हैं और ये सब मिल रहीं है। हर घर जल योजना से घर घर जल पहुंचाया जा रहा हैं।आरडब्ल्यूडी, पथ निर्माण विभाग से सड़के बन रही हैं। उन्होंने स्वयं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण आवास विभाग एवम् अन्य योजनाओं पर जानकारी दी। कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सतत् जीविकोपार्जन, तथा ग्रामीण स्तर पर कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। लोहिया स्वच्छ बिहार के अन्तर्गत शौचालय का निर्माण हुआ है। किसी भी प्रकार की समस्या है जिसका निदान नहीं हो रहा है तो वो लोक शिकायत निवारण में जा के अपना समस्या का निदान करवा सकते हैं। जनसंवाद में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निर्देशक डीआरडीए, डीपीओ मनरेगा, श्रम अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी 2, बाल विकास परियोजना पोठिया व अन्य विभागीय पदाधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन संबंधी उनके फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किए गए। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी सुझाव रखें। जन संवाद के क्रम में पोठिया प्रखण्ड की जीविका माहिनूर बेगम, जल जीवन हरियाली, एवम् डीआरडीए के द्वारा बनाया गया पोठिया प्रखण्ड का वीडियो क्लिप प्रसारित कर लोगो को जागरूक किया गया। साथ ही, पोठिया में सरकारी योजना अंतर्गत निर्मित कार्यों पर वीडियो के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। जनसंवाद में अलीमुद्दीन, धनंजय एवम् मो. आजम (वार्ड सदस्य) ने रोड का पक्कीकरण, आवास, राशन कार्ड, स्टेट बोरिंग, जमीन का दाखिल खारिज के समस्या पर सुझाव दिया। साथ ही, आमजन से बड़ी मात्रा में आवेदन पत्र जमा किए गए। कार्यक्रम के समापन पर रायपुर पंचायत की मुखिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए। उन्होंने जिला प्रशासन के कार्यों को सराहा।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story