पीजी सेकेंड सेमेस्टर की स्थगित परीक्षा 10 जनवरी को कॉमर्स कॉलेज में आयोजित
सहरसा/मधेपुरा,06 जनवरी (हि.स.)। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने 15 दिसंबर की स्थगित पीजी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। यह परीक्षा 10 जनवरी को बीएनएमवी कॉलेज (कॉमर्स कॉलेज) केंद्र पर आयोजित की जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशि भूषण ने बताया कि छात्र संगठनों के आंदोलन के कारण 15 दिसंबर को प्रथम पाली में आयोजित ग्रुप ए की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। यह परीक्षा अब 10 जनवरी को प्रथम पाली में बीएनएमवी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे से 1 तक होगी।
उन्होंने बताया कि ग्रुप ए के फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, जियोलॉजी, साइकोलॉजी, म्यूजिक, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, एंथ्रोपोलॉजी पीएमआईआर, रूरल इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस के छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया की अन्य तिथि की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीका से संपन्न हो गई थी। इस परीक्षा में केवल मधेपुरा जिले के छात्रों को ही शामिल होना है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।