युवा भारत की आकांक्षाओं को सिद्ध करने हेतु सकारात्मक व उत्साहवर्धक अंतरिम बजट : डॉ आलोक रंजन

युवा भारत की आकांक्षाओं को सिद्ध करने हेतु सकारात्मक व उत्साहवर्धक अंतरिम बजट : डॉ आलोक रंजन
WhatsApp Channel Join Now
युवा भारत की आकांक्षाओं को सिद्ध करने हेतु सकारात्मक व उत्साहवर्धक अंतरिम बजट : डॉ आलोक रंजन


सहरसा,01 फरवरी (हि.स.)। विकसित भारत बजट में समृद्ध, सामर्थ्यशाली और शक्तिशाली भारत का दृष्टिकोण स्पष्ट दिखाई दे रहा है।उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ आलोक रंजन ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि इस सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन को बजट पेश करने के लिए शुभकामनाएं। इस बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है।इस बजट में बुनियादी ढांचे,निर्माण, विनिर्माण आवास और प्रौद्योगिकी विकास पर विशेष रूप से जोर दिया गया है।वही यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं को सिद्ध करने हेतु संकल्पित सकारात्मक और उत्साहवर्धक ''अंतरिम बजट 2024-25'' प्रस्तुत करने के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक अभिनंदन है।साथ ही वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरित यह बजट भारत के आर्थिक परिवर्तन की झलक देता है।रिसर्च और इनोवेशन के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड बनाने की घोषणा की गई है। इससे युवाओं के लिए नए द्वार खुलेंगे।

उन्होंने कहा इस बजट में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का भी संकल्प है। निश्चित ही सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के मंत्र से अभिभूत यह बजट युवा भारत की युवा आकांक्षाओं को सिद्ध करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story