डीएम एवं एसपी ने मान्यता प्राप्त दल के प्रतिनिधियो के साथ ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण
पूर्वी चंपारण,03 अप्रैल(हि.स.)। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों के साथ जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के द्वारा मोतिहारी स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई एवं सभी जरूरी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त समीर सौरव एवं नगर आयुक्त मोतिहारी नगर निगम सौरभ सुमन यादव व मान्यता प्राप्त दलो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।