शराब तस्करों के होश उड़े: पुलिस ने 630 लीटर विदेशी शराब और तीन गाड़ियाँ की जप्त

WhatsApp Channel Join Now
शराब तस्करों के होश उड़े: पुलिस ने 630 लीटर विदेशी शराब और तीन गाड़ियाँ की जप्त


कटिहार, 06 सितंबर (हि.स.)। बारसोई प्रखंड क्षेत्र के कमरोल पंचायत के गोधरा सड़क पर कचना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 630 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो स्कॉर्पियो गाड़ी और एक एसयूवी गाड़ी जप्त की है। थाना अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद को गुप्त सूचना मिली थी कि बिलासपुर पश्चिम बंगाल से तस्कर शराब लेकर बारसोई आ रहे हैं।

रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस बल के साथ एएसआई दीप नारायण पासवान को सूचना दी गई। पुलिस ने उक्त सूचना का सत्यापन किया और शराब की तस्करी में उपयोग में लाने वाली गाड़ियों को पकड़ लिया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर और चालक भागने में कामयाब हो गए।

इस कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब जप्त की है और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और इस तरह की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story