पुलिस ने विद्यालय में चलाया जन-संवाद एवं जन-जागरूकता अभियान
कटिहार, 15 दिसंबर (हि.स.)। जिले के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय, कृष्णा नगर नरहिया में थानाध्यक्ष पोठिया सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित कर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। बच्चों को कानून व्यवस्था, साइबर अपराध से बचाव, नशा मुक्त समाज, यातायात नियमों एवं अनुशासन के महत्व की जानकारी दी गई। उन्हें सजग, सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया गया।
पुलिस पदाधिकारियों ने बच्चों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को समाज में हो रहे अपराधों से बचाव और उनसे निपटने के तरीके बताना था। बच्चों ने भी अपने विचार रखे और पुलिस पदाधिकारियों से सवाल पूछे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस पहल की सराहना की और आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

