पुलिस परामर्श केंद्र में दो मामले हुए निष्पादित
किशनगंज,06अप्रैल(हि.स.)। महिला थाना परिसर में पुलिस परामर्श केंद्र लगाया गया। केंद्र में कुल पांच आवेदन पड़े, जिसमें दो मामलों का निपटारा मौके पर किया गया। कुछ मामलों में पुलिस के द्वारा जांच की प्रक्रिया शुरू की गई। परामर्श केंद्र में पति-पत्नी, आपसी कलह व घरेलू विवाद का निपटारा सुलह के आधार पर किया जाता है।
परामर्श केंद्र में जिले के अलग अलग प्रखंडों से मामले सामने आए, जिसमें कुछ मामलों का निपटारा सुलह के आधार पर किया गया।
महिला थानाध्यक्ष सह संयोजिका विनीता कुमारी की मौजूदगी में विवादों को सुलझाया गया। परामर्श केंद्र में जिले भर के फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचते है। इसमे दोनों पक्षों को नोटिस किया जाता है। परामर्श केंद्र की प्राथमिकता रहती है की इस प्रकार के विवादों का निपटारा सुलह के आधार पर किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।