पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई
पूर्णिया, 29 फरवरी (हि. स.)। बिहार पुलिस दिवस पर डीजीपी आरएस भट्टी के निर्देश पर पूर्णियां जिले के रौटा एवं अनगढ़ थाना परिसर में गुरुवार को पुलिस कर्मियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।
रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि यह प्रण जन विश्वास संकल्प हमारा के तहत दिलाई गई है। इसमें शिकायत और एफआईआर दर्ज कर वादी को प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराना, महिला अपराध की सुनाई से लेकर करवाई महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा करना, महिलाएं डायल करें 112, गांव मोहल्ला का अपराध सर्वेक्षण करना, सभी संवेदनशील स्थानों का सीसीटीवी से निगरानी करना और सक्रिय अपराधी पर हर समय निगरानी करना शामिल है। इन सभी के अलावा कई तरह की शपथ पुलिस कर्मियों को दिलाई गई।
हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।