लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रेक्षक ने इंडो-नेपाल बार्डर क्षेत्र का लिया जायजा
पूर्वी चंपारण,08मई(हि.स.)।लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रेक्षक आत्माराम वी देशपांडे ने सीमावर्ती अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण रास्तों व नेपाल बार्डर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। इस क्रम में रक्सौल, आदापुर आदि प्रखंडों ग्रामीण रास्तों सहित इंडो-नेपाल बॉर्डर के दिल्ली काठमांडू को जोड़ने वाले मुख्य पथ पर स्थित भारतीय लैंड कस्टम, एसएसबी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। साथ ही एसएसबी द्वारा की जा रही ड्यूटी के संबंध में स्थानीय लोगों से जानकारी ली।
इस दौरान खुले बार्डर से नेपाल से आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखने व सघन जांच कर शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, पुनि सह थानाध्यक्ष राजीवनंदन सिन्हा, हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार सिंह पीएसआई प्रभात कुमार, प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।