पुलिस लाइन में स्थानीय लोगों और सिपाही के बीच जमकर हुई मारपीट

पुलिस लाइन में स्थानीय लोगों और सिपाही के बीच जमकर हुई मारपीट
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस लाइन में स्थानीय लोगों और सिपाही के बीच जमकर हुई मारपीट


किशनगंज,15जून(हि.स.)। नगर परिषद क्षेत्र के घोड़ामारा में एक स्थानीय युवक से पुलिस लाइन में सिपाही पूछताछ कर रहे थे। इस बीच युवक के परिजन सिपाहियों के साथ भीड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग लाठी डंडे से मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। युवक घोड़ामारा पुलिस लाईन निवासी अमरजीत कुमार दास है।

मामले को लेकर युवक ने बताया कि वह कोचिंग से पढ़ कर घर लौट रहा था, जहां पुलिस ने उसे पुलिस लाइन के पास रोका और कागजात की जांच की। वहीं उसके बाइक और मोबाइल को जब्त कर लिया गया। जिसके बाद उसने अपने परिजन को मामले की जानकारी दी, जब वे लोग पुलिस लाइन पहुंचे तो उसकी मां मधु देवी के साथ मारपीट की गई। जिसके बाद पीड़ित युवक के परिजनों ने एसडीपीओ गौतम कुमार को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

घटना को लेकर शनिवार को एसपी सागर कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story