पुलिस की पहल पर पीड़ित को मिला न्याय
किशनगंज,20दिसंबर(हि.स.)। पोठिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु की पहल पर न्याय मिला है। किशनगंज पुलिस की ओर से बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मामले में पीड़ित ने पोठिया थाने में यह शिकायत दर्ज करवायी थी कि उससे जमीन की रजिस्ट्री के लिए 1 लाख 76 हजार रूपये लेकर जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई है।
मामले में पुलिस की ओर से जांच शुरू की गई तो जांच में यह मामला सामने आया कि आवेदनकर्ता ने जिनसे जमीन खरीदने की बात तय की थी उसकी मृत्यु हो चुकी है। इसके मृतक के परिवार वालों द्वारा आवेदक को न तो जमीन रजिस्ट्री की जा रही थी और न ही उनके रूपये वापस किये जा रहे थे। उक्त मामले की जांच थानाध्यक्ष, पोठिया निशाकांत कुमार के द्वारा की गई। जांचोंपरांत पुलिस ने पहल शुरू की। पुलिस के द्वारा मृतक के परिवार वालों से बातचीत की। इसके बाद परिवार वालो के द्वारा आवेदक के नाम से उक्त जमीन की रजिस्ट्री की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।