शराब कारोबार में हुई थी अजय की हत्या, दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार
बेगूसराय, 28 नवम्बर (हि.स.)। एफसीआई सहायक थाना क्षेत्र के बीहट मसनदपुर निवासी अजय कुमार उर्फ राजीव महतो हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। घटना में शामिल दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों हिरासत में ले लिया गया है। शराब के कारोबार में पैसे के लेन-देन को लेकर हुई विवाद में हत्या की बात सामने आई है।
मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि बीहट मसनदपुर निवासी रेखा देवी ने पति अजय कुमार उर्फ राजीव महतो नौ नवम्बर की दोपहर घर से जीरो माईल जाने के बाद वापस घर नहीं लौटने की शिकायत दर्ज कराई थी। सूचना मिलते ही कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए सदर डीएसपी अमित कुमार नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा लगातार सूचना एवं आसूचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान के गायब अजय कुमार उर्फ राजीव महतो का शव को मसनदपुर के किरण पोखर के बगल में स्थित कुओं से 25 नवम्बर को बरामद किया गया। शव का पोस्टमार्टम दरंभगा मेडिकल कॉलेज से कराया गया है। इसके बाद गठित टीम ने इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने बताया कि टीम द्वारा इस मामले में मसनदपुर निवासी हरिओम कुमार, गढ़हारा सहायक थाना क्षेत्र के ठकुरीचक निवासी अनुराग कुमार एवं रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसकी तलाशी में गिरफ्तार निरूद्ध हरिओम कुमार के पास से मृतक अजय कुमार उर्फ राजीव महतो का मोबाईल बरामद हुआ। सभी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है।
इन लोगों ने बताया है कि अजय कुमार के साथ मिलकर शराब का कारोबार छोटी-छोटी मात्रा में दूसरे राज्य से मंगवा कर गांव में ही कर रहे थे। जिसमें पैसे की लेनदेन में हुए विवाद को लेकर योजना बनाकर सभी ने अजय को किरण पोखर के समीप फोन कर बुलाया। उसके बाद वहीं गला दबाकर हत्या करते हुए शव को कुएं में फेंक दिया गया। प्रेसवार्ता में सदर डीएसपी अमित कुमार भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।