पुलिस ने चोरी के सनसनीखेज मामले का किया खुलासा

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने चोरी के सनसनीखेज मामले का किया खुलासा


पुलिस ने चोरी के सनसनीखेज मामले का किया खुलासा


-अपने घर में ही चोरी कर लड़की ने चिठ्ठी लिखकर पुलिस को दी थी चुनौती

पूर्वी चंपारण,09 अप्रैल(हि.स.)। जिले पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़का गांव में दिनदहाड़े कथित चोरी के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।बीते दिनो बड़का गांव निवासी रामायण सिंह के घर हुई चोरी की घटना के बाद एक चिठ्ठी छोड़कर चोर ने पुलिस को खुली चुनौती दी थी।वही इस घटना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एएसपी महिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इसका खुलासा कर दिया है।

इसकी जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि घटना की जांच के दौरान रामायण सिंह की पुत्री शिवानी ने अपने ही घर में दोपहर दिन में चोरी की और पुलिस को गुमराह और नीचा दिखाने की नीयत से अज्ञात चोरों के नाम से घर में एक चिठ्ठी छोड़ दी।पुलिस ने चोरी के सभी सामान को घर के पीछे छुपा कर रखा बरामद कर लिया है।इसके साथ ही उस रजिस्टर को भी बरामद किया है,जिसके पन्ने को फाड़ कर पुलिस को नीचा दिखाने के लिए चिठ्ठी लिखा गया था।इसके साथ ही आरोपी शिवानी का लिखावट को भी मैच कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है,कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद उक्त लड़की ने ही घर में एक चिट्ठी लिखकर छोड़ दी, जिसमे चिट्ठी में लिखा था।पुलिस मामू 10 घरों की चोरी करनी है 8 घरों की चोरी हो चुकी है। अभी दो घरों की चोरी और करनी है। आप कैंप करके गश्ती करते रहिए और मैं चोरी की घटना को अंजाम देता रहूंगा।एएसपी ने कहा कि पुलिस मामू नही बल्कि अपराधियो और चोरो का बाप है।उन्होने बताया कि बड़का गांव में हुई सभी आठ घरों में जो चोरी की घटना का भी जल्द खुलासा कर लिया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story