डायल-112 की टीम के खदेड़ते ही मोटरसाइकिल छोड़कर भागा चोर

डायल-112 की टीम के खदेड़ते ही मोटरसाइकिल छोड़कर भागा चोर
WhatsApp Channel Join Now
डायल-112 की टीम के खदेड़ते ही मोटरसाइकिल छोड़कर भागा चोर


बेगूसराय, 11 नवम्बर (हि.स.)। बरौनी थाना में तैनात डायल-112 ने डंडारी थाना क्षेत्र में चोरी की गई मोटरसाईकिल के साथ चोर के जाने की प्राप्त सूचना पर दस मिनट के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की मोटरसाईकिल जप्त किया है। फरार चोर की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे डायल-112 को सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की अपाचे मोटरसाईकिल के साथ पटेल चौक से जाते हुए देखे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही बरौनी के डायल- 112 की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया।

लेकिन दोनों व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकिल छोड़कर भाग गया। जप्त मोटरसाईकिल को डायल-112 द्वारा बरौनी थाना को सुपुर्द किया गया है। संबंधित वाहन स्वामी को भी सूचना दिया गया है। 28 अगस्त को डंडारी थाना क्षेत्र के कटहरी गांव निवासी मो. मनोब्बर की यह मोटरसाईकिल चोरी कर लिया गया था।

पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर चोरी की घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी टीम में डायल-112 के पदाधिकारी जितेन्द्र सिंह, महिला सिपाही रूपम कुमारी एवं ज्योति कुमारी तथा ईआरभी चालक मिथिलेश गौतम शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story