जिला परिषद सदस्य के पति के घर पुलिस ने किया कुर्की 

WhatsApp Channel Join Now
 जिला परिषद सदस्य के पति के घर पुलिस ने किया कुर्की 


पूर्वी चंपारण,25 जनवरी (हि.स.)।शराब व ड्रग्स कारोबार सहित दर्जन भर मामले में फरार चल रहे रंजीत गुप्ता की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को जीवधारा स्थित उनके घर की कुर्की जब्ती पुलिस ने किया है। आरोपित रंजीत गुप्ता जिला परिषद सदस्य के पति है। जब्ती की कार्रवाई का नेतृत्व सदर डीएसपी-2 जितेश पाण्डेय एवं चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की है।

पुलिस ने रंजीत गुप्ता को आत्मसमर्पण के लिए 20 मिनट का समय दिया कि वे इस अवधि में किसी भी थाने में जाकर अपना आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा कुर्की की कार्रवाई आरंभ कर दी जाएगी। हालांकि उसने निर्धारित समय सीमा के अंदर किसी भी थाने में आत्म समर्पण नहीं किया,जिसके बाद पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई आरंभ की।

बताया जाता है कि जिप सदस्य पति रंजीत गुप्ता के विरुद्ध विभिन्न थानों में शराब कारोबार सहित दर्जन भर मामले दर्ज है और वे फरार चल रहे है। इस मामले में पुलिस ने विगत 15 दिनों पूर्व उनके घर पर इस्तेहार चिपकाया था। बावजूद उन्होंने अपना आत्म समर्पण नहीं किया।

इस संबंध में जिप सदस्य नीतू गुप्ता ने बताया कि राजनीति कारणों से मेरे पति को विरोधियों द्वारा फंसाया गया है। जो आज कामयाब हो रहे। मेरे पति निर्दोष है। कुर्की की कार्रवाई में पीपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआई प्रमुख कुमार, पीएसआई आदित्य भारद्वाज, ओमपाल, अंजू कुमारी, रामशरण पासवान सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story