अररिया में 105 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अररिया में 105 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


फारबिसगंज/अररिया, 9 सितंबर (हि.स.)।अररिया में एसएसबी 56 वीं वाहिनी डूब्बा टोला सिकटिया व सोनामणि गोदाम थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत 350 बोतल यानी 105 लीटर नेपाली शराब जब्त किया है। वही, इसके साथ ही दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। वही, इस संदर्भ में थानेदार नवीन कुमार ने बताया कि एसएसबी इंसपेक्टर धीरेन्द्र प्रताप सिंह को सूचना मिली कि नेपाल से शराब का बड़ा खेप सिकटिया नया टोला होकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है वही हमने सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर एसएसबी व सानामणि गोदाम पुलिस के साथ नया टोला सिकटिया पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग को शराब बोरा लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है।

एसएसबी व सोनामणि गोदाम पुलिस को देखते ही शराब तस्कर शराब का बोरा फेंककर भागने लगा। एसएसबी व पुलिस ने दोनों शराब तस्कर को पकड़ने में कामयाब रहा। जब्त बोरा का तलाशी लेने पर कार्टन में 350 बोतल यानी 105 लीटर नेपाली शराब जब्त किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर मेंहदीपुर मैगरा निवासी नक्षत्र मुखिया और ध्रूपलाल मुखिया बताया जा रहा है। वही, प्राथमिकी दर्ज कर शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story