व्यवसायी अशोक भगत हत्या मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

WhatsApp Channel Join Now
व्यवसायी अशोक भगत हत्या मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


सहरसा,28 अक्टूबर (हि.स.)।बख्तियारपुर थाना के सिमरी बख्तियारपुर- सोनवर्षा राज एनएच 107 सड़क मार्ग के भटोनी पुल के समीप गत 21 सितंबर को पहाड़पुर निवासी अशोक भगत को गोली मारकर हत्या मामले में बख्तियारपुर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश थाना क्षेत्र के भटोनी गांव के वार्ड संख्या आठ निवासी स्व. कमेस्वर साह का पुत्र अर्जुन कुमार उर्फ चुन्ना है।

गिरफ्तारी के संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में उक्त बदमाश का नाम सामने आया और मृतक के परिजन ने भी बताया कि उक्त बदमाश से पूर्व में पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था। उस दौरान उक्त बदमाश द्वारा धमकी भी दी गई थी। जिसके बाद बदमाश के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त बदमाश अपने घर पर है। सूचना का सत्यापन करते हुए कांड के अनुसंधानकर्ता महेश रजक को उसकी गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। निर्देश के आलोक में दारोगा महेश रजक ने अन्य पुलिस बल के सहयोग से आठ बजे उसके घर छापेमारी कर कांड के आप्राथमिक अभियुक्त अर्जुन कुमार उर्फ चुन्ना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश से आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story