पुलिस ने विशेष अभियान चला 1375 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सारण, 03 जनवरी (हि.स.)। जिले में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और मद्यनिषेध कानून को कड़ाई से लागू करने के उद्देश्य से पुलिस ने बीते माह एक व्यापक विशेष अभियान चलाया।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 1375 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब, हथियार और लूट का सामान बरामद किया गया है।
एसपी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हत्या में सोलह, हत्या का प्रयास में एक सौ बत्तीस, दहेज हत्या में पांच, लूट एवं आर्म्स एक्ट में सत्ताईस, अपहरण और फिरौती में उन्नतीस, पॉक्सो एवं दुष्कर्म में तेरह, एससी एसटी एक्ट एवं पुलिस पर हमला में सोलह, आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस ने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर जोर देते हुए 1462 वारंट और 93 कुर्की की कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए सारण पुलिस ने कच्ची शराब के निर्माण और तस्करी के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाया। माह भर चली इस कार्रवाई में कुल 32,973.485 लीटर देशी, विदेशी और स्प्रीट शराब बरामद की गई। अवैध निर्माण केंद्रों पर धावा बोलते हुए 152 देशी शराब भट्ठियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
मौके पर हजारों लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया। मद्यनिषेध कानून के उल्लंघन के मामले में सबसे अधिक 650 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है।
बरामद सामानों में पंद्रह देशी कट्टा, पिस्तौल, छब्बीस कारतूस और बारह मैग्जीन खोखा, 1.15 किग्रा गांजा, बासठ मोटरसाइकिल और स्कूटी, सोलह गाड़ियाँ और तीन ई-रिक्शा, बालू लदे अट्ठाइस ट्रक और ट्रैक्टर और पांच नावें जब्त की गई। इसके अलावा पुलिस ने चोरी और लूट के मामलों में बड़ी बरामदगी की है, जिसमें 4.638 किग्रा चांदी, 42 ग्राम सोना, 53 मोबाइल, 03 लैपटॉप और 1,45,208 रुपये नकद शामिल हैं। एक महत्वपूर्ण सफलता में पुलिस ने 01 अपहृत नवजात शिशु को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा है।
पुलिस केवल गिरफ्तारी तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि प्रभावी पैरवी और त्वरित विचारण के माध्यम से अपराधियों को सजा दिलाने में भी कामयाब रही। अभियान के दौरान कुल सोलह अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई। इसमें पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास, पांच को दस वर्ष की सजा और छह अन्य को दस वर्ष से कम की सजा मिली है।
जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए BNSS की धारा 126 के तहत दो सौ पच्चास व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई। साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन और अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में कुल 42,18,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। एसएसपी ने साफ किया है कि आने वाले समय में भी इस तरह के विशेष अभियान जारी रहेंगे ताकि आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें और अपराध की कमर तोड़ी जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

