पोखर में डूबने से बच्चे की मौत
पूर्वी चंपारण,14 अप्रैल(हि.स.)। जिले के घोड़ासहन थानाक्षेत्र के विजयी गांव में रविवार की दोपहर तालाब में डूबने से एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मृत बच्चे की पहचान विजयी गांव के ही लखीन्द्र महतो के पुत्र सच्चु कुमार के रूप में की गई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।
घटना को लेकर बताया जा रहा है,कि मृतक सच्चु कुमार अपने अन्य साथियों के साथ खेलने के लिए गांव के ही पोखर के किनारे गया था। तभी खेलने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची घोड़ासहन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।