पोखर में डूबने से बच्चे की मौत
पूर्वी चंपारण,02 जुलाई(हि.स.)। जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया के गुलरिया गांव में पोखर में डूबने से एक बच्चे की मौत मंगलवार को हो गई। मृत बच्चा गुलरिया के सुरेश दास का 11 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार दास है।
बताया गया कि मृतक नितेश सुरेश दास का दूसरा पुत्र था।मंगलवार को वह अपने साथियों के साथ सरेह में लुकही माई मंदिर के तरफ गया था, जहां सरेही पोखर मे डूबने से उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना पर जुटे ग्रामीणो ने बच्चे को पोखर से बाहर निकाला। स्थानीय मुखिया हरिनारायण दास ने इसकी सूचना रामगढ़वा पुलिस व अंचलाधिकारी को दिया। सूचना पर अंचलधिकारी राजा कुमार और रामगढ़वा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर और घटना का सत्यापन कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
मुखिया हरिनारायण दास ने बताया कि पीड़ित परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। आपदा प्रबंधन से मिलने वाली राशि उनके परिजनों को दिलाई जाएगी। घटना के बाद पीड़ित परिवार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।