तलाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

तलाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
तलाब में डूबने से दो बच्चों की मौत


पूर्वी चंपारण , 08 मई (हि.स.)। जिले में कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के दोस्तियां गांव में बुधवार को तलाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक दोनो बच्चे मंगलवार की शाम से ही लापता थे। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने तलाब में दोनों का शव देखा। जिसकी सूचना परिजनों को दी गयी। मृतक बच्चे की पहचान दोस्तियां गांव निवासी साबिर अख्तर के आठ वर्षीय पुत्र मो अयान और जाहिद अख्तर के दस वर्षीय पुत्र मो राशिद के रूप में हुई है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story