पीओके वापस लाने के लिए चार सौ पार जाना जरूरी:मांझी
-गृह राज्यमंत्री बोले धारा 370 हटाना बड़ी बात
पूर्वी चंपारण,23 मई(हि. स.)। रूस-यूक्रेन वार में भारत का झंडा हाथों में लेकर भारतीयों के साथ पाकिस्तान व बांग्लादेश के छात्र भी निकल गए थे।पीएम मोदी दुनिया भर में एक अद्भुत शख्सियत बन कर उभरे हैं। पीओके को भारत मे मिलाना है तो '' अबकी बार चार सौ पार '' पर खरा उतरना होगा।उक्त बाते गुरूवार को कोटवा हाई स्कूल के खेल मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कही।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विरोधी पस्त हो चुके हैं। देश में जब तक एनडीए की सरकार रहेगी संविधान और आरक्षण को कोई छू नहीं सकता। 4 जून को एनडीए चार सौ पार जायेगा और इधर पीओके भारत मे आएगा पर उसके लिए 400 सौ से ज्यादा लोक सभा की सीटे जितने की जरूरत है।
वही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना है तो कुछ लोगों को दर्द हो रहा है। ये लोग जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना नहीं चाहते थे। प्रधानमंत्री ने देश में 4 करोड़ लोगों को घर दिया है, आगे भी 3 करोड़ घर के लिए स्वीकृति दी गई है। 70 वर्ष से अधिक के उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया गया है। किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। अपने समाज के लोगो को अपील करते हुए श्री राय ने कहा कि कुंए की तरफ नही समुंद्र के साथ होने की जरूरत है।
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि आज घर-घर मे शौचालय,बिजली,पानी,राशन की उपलब्धता मौजूदा सरकार की देन है। सूबे के सहकारिता , पर्यावरण एवं जलवायु विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा की 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी और आज सुरक्षा , स्वास्थ्य बेहतर होने के साथ ही किसान,नौजवान,महिलाओ के लिए कई योजनाएं लागू की गई है।
दक्षिण बिहार के कद्दावर नेता भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि 2005 में जीरो से एनडीए की सरकार ने विकाश कार्य करना शुरू किया आज बिहार देश का हीरो बन गया है।गरीब परिवारों को सरकार दो - दो लाख रुपए की सहायता राशि देकर रोजगार को प्रेरित कर रही है।सभा को पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार,पवन जायसवाल,पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह,संतोष कुशवाहा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।