तालाब में जहर डाले जाने से लाखों रुपये की मछली मरी, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

WhatsApp Channel Join Now
तालाब में जहर डाले जाने से लाखों रुपये की मछली मरी, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार


कटिहार, 05 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के समेली प्रखंड क्षेत्र के डुमर पंचायत के वार्ड संख्या दो में एक बड़े तलाब में अज्ञात लोगों ने जहर डाल दिया। इस घटना में लाखों रुपये की मछली मर गई, जिससे नया टोला अड़ताहा गांव निवासी पीड़ित मछली पालक अब्दुल रहमान को बड़ा नुकसान हुआ है।

अब्दुल रहमान का दो एकड़ में फैले इस तलाब में मछली पालन का कारोबार चल रहा था। लेकिन अज्ञात लोगों ने तलाब में जहर डाल दिया, जिससे मछलियों की बड़े पैमाने पर मौत हो गई। पीड़ित अब्दुल रहमान ने शनिवार को पोठिया थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। गांव में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है। लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की है।

इस घटना से पीड़ित परिवार को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ना चाहिए और उन्हें सजा दिलानी चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story