वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की घोषणा पर पीएम व रेलवे मिनिस्टर को भेजा गया पत्र

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की घोषणा पर पीएम व रेलवे मिनिस्टर को भेजा गया पत्र
WhatsApp Channel Join Now
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की घोषणा पर पीएम व रेलवे मिनिस्टर को भेजा गया पत्र


किशनगंज,12दिसंबर(हि.स.)। रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की घोषणा पर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय महासचिव मुजफ्फर हसन व लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलवे मिनिस्टर को पत्र भेजा है, जिसमें लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुजफ्फर हसन ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापन किया है।

पत्र में कहा गया है कि किशनगंज जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जाना एक अच्छी पहल है। इससे यहां की जनता के अलावे आसपास के लोग भी लाभान्वित होंगे। ये एक बेहतरीन पहल है। अब किशनगंज जिले के लोग भी कम समय मे अपने राज्य की राजधानी पटना पहुंच सकेंगे। पटना की दूरी भी जिलेवासियों के लिए कम हो जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story