प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना: कटिहार जिले में 1610 आवेदकों को मिली स्वीकृति
कटिहार, 18 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के द्वितीय चरण में कटिहार जिले में 1610 आवेदकों को जिला स्तर से स्वीकृति मिली है। यह जानकारी जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने एनआईसी सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि हमें इस योजना को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना होगा।
बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, नगर आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्रम अधिक्षक, अग्रणी जिला प्रबंधक और जन प्रतिनिधि सौरभ मालाकार उपस्थित रहे।
डोमेन सदस्य ने बताया कि चयनित लाभुकों को डाक के माध्यम से पहचान पत्र प्राप्त हो रहे हैं और कुछ संस्थानों में 40-40 लाभार्थी का बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लेकिन ऋण प्रक्रिया में देरी हो रही है, जिस पर डीएम द्वारा जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया गया कि विभाग से समन्वय स्थापित कर पोर्टल पर सुधार करने हेतु संशोधन किया जाए।
जिला उद्योग केंद्र को पोर्टल पर सुधार करने के लिए निर्देश दिया गया है, ताकि लाभुकों को ऋण प्रक्रिया में आसानी हो। इसके अलावा, आम जनता में योजना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
पीएम विश्वकर्मा योजना से कटिहार जिले के कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। यह योजना क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे इस योजना को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी क्षमता से काम करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।