नगर निगम में लगाया गया प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण मेला


बेगूसराय, 19 सितम्बर (हि.स.)। नगर निगम के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर आयुक्त मनोज कुमार ने किया। मौके पर उप नगर आयुक्त अमूल्य रत्न, नगर मिशन प्रबंधक एवं नगर निगम क्षेत्र में स्थित बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मेला में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत फुटपाथ विक्रेताओं को दस हजार रूपये का प्रथम ऋण क्रियाशील पूंजी को बढ़ाने के लिए दिया जाता है। अभी तक 17 सौ सर्वेक्षित फुटपाथ विक्रेताओं को ऋण दिलाया जा चुका है। ऋण से वंचित दुकानदारों को उनके दुकानों पर जाकर इस ऋण के संबंध में जानकारी दी जा रही है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना द्वारा ऋण लेना अत्यंत आसान है और इस ऋण को सरलता से चुकाया जा सकता है। इस ऋण मेला में जिन फुटपाथ विक्रेता का सर्वे नहीं हुआ है, उनका भी आवेदन लेकर ऋण दिलाया जा रहा है। नगर आयुक्त मनोज कुमार ने बताया गया कि 17 सौ फुटपाथ विक्रेताओं को प्रथम दस हजार रूपये का ऋण दिलाया जा चुका है।
इस मिशन के तहत हर एक फुटकर विक्रेता अपने ऋण की प्रथम किस्त की राशि समय पर जमा करते है तो उन्हें दूसरी बार 20 हजार एवं तीसरी बार 50 हजार रूपये का ऋण दिलाया जाता है। आज के ऋण मेला में 27 वेंडर को ऋण स्वीकृत किया गया। फुटकर दुकानदार नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण लेना बहुत ही आसान है।
उन्होंने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी वेंडर अपने व्यवसाय को इस ऋण के माध्यम से विस्तृत कर सकते हैं। यह ऋण के लिए सिर्फ आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक के फोटो कॉपी जरूरत होता है। जिसे नगर-निगम के द्वारा स्वीकृत कर बैंक को भेजा जाता है तथा बैंक के द्वारा राशि उनके खाते में हस्तांतरित कर दी जाती है। अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह एक बड़ा मौका दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।