पीएम की सभा को लेकर थानाध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
अररिया, 22 अप्रैल(हि.स.)। फारबिसगंज के हवाई फिल्ड के मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 26 अप्रैल को चुनावी सभा है।प्रधानमंत्री की चुनावी सभा कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक महकमा तैयारी में जुट गया है।इसी क्रम में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने थाना स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षात्मक उपाय को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।थानाध्यक्ष ने अभी पुलिस अधिकारियों को चुनाव और पीएम के सभा के मद्देनजर हमेशा अलर्ट मोड में रहने की हिदायत दी।
बैठक में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के अलावे एसआई अवधेश कुमार सिंह,जनार्दन राय,अमरेंद्र कुमार सिंह,रंजन कुमार सिंह, सिम्पी कुमारी,बबिता कुमारी,अजय कुमार पासवान,शशिधर सिंह,लक्ष्मी कुमारी,एएसआई राजीव कुमार सिंह, हरेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।