देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी को बिहार के सुगौली में

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी को बिहार के सुगौली में
WhatsApp Channel Join Now
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी को बिहार के सुगौली में


बेतिया, 13 जनवरी (हि.स)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को बिहार राज्य में स्थित पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली में आइओसीएल इंडियन ऑयल के टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिम चंपारण लोकसभा इलाका के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए शनिवार को दी।

उन्होंने कहा कि बहुत ही हर्ष की बात है कि प्रधानमंत्री का आगमन बिहार में मेरे संसदीय क्षेत्र में सुगौली विधानसभा के छपवा में हो रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे, जिसमें मुख्य रूप से बेतिया टू पटना एक्सप्रेस वे का भी शिलान्यास करेंगे तथा रक्सौल से पिपरा कोठी तक हाईवे का भी उद्घाटन करेंगे। पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के लोगों से समारोह में भागीदार बनने की भी अपील उन्होंने की। मौके पर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह आदि भाजपा नेता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story