पंडाल में नहीं मिली जगह तो चिलचिलाती धूप में ही खड़े होकर सुना पीएम मोदी का भाषण
फारबिसगंज/अररिया, 26 अप्रैल(हि.स.)।देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है। इसकी बानगी फारबिसगंज में आयोजित चुनावी जनसभा में देखने को मिली। पंडाल में खचाखच भीड़ होने के बाद देर से पहुंचे लोगों ने अपने नेता को सुनने के लिए चिलचिलाती धूप में भी घंटों खड़े रह कर प्रधानमंत्री के आने का इंतजार किया।
प्रधानमंत्री के चुनावी सभा के पूरा संबोधन को सुनकर तब तक लोग चिलचिलाती धूप में खडे रहे जब तक उनका हेलीकाप्टर फारबिसगंज की धरती से उड़ान नहीं भरा। प्रशंसक ऐसे की जब तक प्रधानमंत्री अपने हेलिकाप्टर से आसमान की ओर नहीं बढे़ तब तक लोग अपने घर को रवाना नहीं हुए।
बगैर टेंट और पंडाल के चिलचिलाते धूप की सभा बहुत पहले होती थी और लोग अपने नेता को सुनने आते थे, लेकिन इस सभा में टेंट पंडाल लोगों की भीड़ से खचाखच भड़ा हुआ था तो भी टेंट पंडाल के बाहर मौजूद लोग चिलचिलाती धूप में भी अपने नेता का इंतजार कर रहे हजारों लोगों की भीड़ मोदी की लोकप्रियता को दर्शाता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।