साल की अंतिम पीएम के मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुन आत्मसात का लिया निर्णय

WhatsApp Channel Join Now
साल की अंतिम पीएम के मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुन आत्मसात का लिया निर्णय


अररिया 28 दिसम्बर(हि.स.)।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साल का अंतिम मन की बात की 129वीं कड़ी को बूथ संख्या 179 पर रविवार को फारबिसगंज के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी।

भाजपा नगर महामंत्री संदीप कुमार की अगुवाई में भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य विपुल सिंह,प्रवीण कुमार,बूथ अध्यक्ष राजेश्वर साह, विक्की सिंह,विकास शर्मा आदि ने श्रवण कर आत्मसात करने की बात कही।

मौके पर भाजपा नेता प्रवीण कुमार ने कहा कि पीएम के मन की बात सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में लगे देशवासियों के सामूहिक प्रयासों को स्वर देता है।

उन्होंने कहा कि पीएम ने वर्ष 2025 की उपलब्धियों और नये वर्ष 2026 की चुनौतियों,संभावनाओं और विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि 2025 में भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा, खेल, साइंस लैब्स और वैश्विक मंचो पर अपनी मजबूत पहचान बनाई।कहा कि इस साल जहां ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीयों के लिए गर्व का प्रतीक बन गया।वही राष्ट्रीयता की यही भावना और गर्व तब भी देखने को मिली जब वंदेमातरम के150 साल पूरे हुए।

पीएम ने कहा कि इस वर्ष आस्था संस्कृति और भारत की अनोखी विरासत सब एक साथ देखने को मिली। साल के शुरुआत में प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया तो साल के आखिरी में अयोध्या में राम मंदिर में धर्म ध्वज फहराने के कार्यक्रम ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया।

पीएम मोदी ने इसके साथ साथ 77वें गणतंत्र दिवस, विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग ,क्विज कॉम्पिटिशन,स्मार्ट इंडिया हेकथान एवं फिट इंडिया मूवमेंट जैसे युवा केंद्रित पहलों का उल्लेख करते हुए डॉक्टर के सलाह के बिना एंटीबायोटिक दवाओं के इस्तेमाल पर चिंता जताई ओर अपने मन से दवाओं के सेवन से परहेज करने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story