लोक अदालत में बेहतर कार्य करने पर सम्मानित हुए पीएलवी कौनैन अली
बेगूसराय, 09 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायाधीश मंजूश्री ने लोक अदालत एवं लोगों को विधिक सहायता पहुंचाने में अच्छा कार्य करने पर पीएलवी मो.कौनैन अली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव मंजूश्री ने कहा कि आज राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर ऐसे पीएलवी को सम्मानित किया गया। जो राष्ट्रीय लोक अदालत समेत विभिन्न विधिक क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले पीएलवी को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर पीएलवी को सम्मानित किया गया है।
सम्मानित होने वाले पीएलवी ने सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बिहार विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गरीब, शोषित वंचित समाज के लोगों के बीच धरातल पर उतारने का काम किया है। इसी उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया। इससे पहले भी कौनैन अली को तीन बार जिला जज द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।